Rajasthan Art & Culture Model Paper 1-50 Questions राजस्थान परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न – आर्ट और कल्चर 68 Created on April 29, 2022 By TspHelp Rajasthan Art & Culture 1 / 50 राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे सम्बंधित है- (a) कालबेलिया (b) भील (c) सहरिया (d) तेरहताली 2 / 50 तलवार की धार पर नाचना , कांच के टुकडो पर नाचना , जमीन से मुंह द्वारा रुमाल उठाना किस नृत्य की विशेषता है- (a) ईडाणी (b) शंकरिया (c) भवाई (d) पणिहारी 3 / 50 गरासिया जनजाति का प्रमुख नृत्य है? (a) घुडला नृत्य (b) वालर नृत्य (c) गैर नृत्य (d) गवरी नृत्य 4 / 50 प्रशिद्ध राजस्थानी लोकन्रित्यिका ‘गुलाबो ‘ का सम्बन्ध है- (a) बागडिया नृत्य (b) घुरला नृत्य (c) पणिहारी नृत्य (d) कालबेलियाई नृत्य 5 / 50 प्रशिद्ध राजस्थानी ‘गैर नृत्य’ में भाग लेते है? (a) केवल पुरुष (b) केवल महिलाये (c) पुरुष व महिलाये (d) केवल बच्चे 6 / 50 राजस्थान में भवाई नृत्य के जन्मदाता थे? (a) अलीबक्शी (b) लच्छीराम (c) बाघाजी (d) गौपाल 7 / 50 प्रशिद्ध बम रसिया नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है? (a) भरतपुर (b) जैसलमेर (c) जोधपुर (d) अलवर 8 / 50 निम्न में से सहरिया जनजाति का नृत्य है? (a) शिकारी नृत्य (b) बालदिया नृत्य (c) रणबाजा नृत्य (d) जवारा नृत्य 9 / 50 निम्न में से कौन नृत्य भीलो से द्वारा होली पर किया जाता है? (a) डांडिया (b) गैर (c) वालर (d) नैजा 10 / 50 अग्नि नृत्य का उदगम किस जिले में हुआ (a) जोधपुर (b) बीकानेर (c) बाड़मेर (d) चुरू 11 / 50 विवाह के अवसर पर गणपति स्थापना के पश्चात रात्रि को गरासिया पुरषोंद्वारा किया जाने वाला नृत्य है? (a) जवारा नृत्य (b) मोरिया नृत्य (c) मांदल नृत्य (d) लूर नृत्य 12 / 50 निम्न में से असंगत है- (A) रतवई नृत्य – मेव (B) मांदल नृत्य – गरासिया (C) गैर नृत्य – भील (D) शिकारी नृत्य – मीणा 13 / 50 निम्न में से असंगत है- (A) डांडिया नृत्य – मारवाड (B) गीन्दड,चंग,ढप व कच्चीघोड़ी नृत्य – शेखावाटी (C) अग्नि नृत्य – बीकानेर (D) बम नृत्य – सवाईमाधोपुर 14 / 50 मशहूर लोकनृत्य ‘गिंदड’ किस क्षेत्र से सम्बंधित है- (a) शेखावटी (b) बांगड़ (c) मारवाड़ (d) मेवाड 15 / 50 संस्कृत नाटको में प्रयुक्त ‘विदूषक’ शब्द किस वर्ण से सम्बंधित है? (a) ब्राह्मण (b) शुद्र (c) क्षत्रिय (d) वैश्य 16 / 50 चरी नृत्य किस जाति की महिलाओ द्वारा किया जाता है? (a) कथौडी (b) मीणा (c) गुर्जर (d) भील 17 / 50 राजस्थान में रामलीला का प्रमुख केंद्र है? (a) धौलपुर (b) फुलेरा (c) सांभर (d) बारां 18 / 50 नारों का स्वांग प्रशिद्ध है? (a) जोधपुर (b) फुलेरा (c) कोटा (d) भीलवाडा 19 / 50 राजस्थान की बहरूपिया कला विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले थे? (a) जानकी लाल (b) देवीलाल सामर (c) उदय शंकर (d) पुरुषोत्तम 20 / 50 जिस क्षेत्र में नौटंकी सर्वाधिक लोकप्रिय है वह है (a) भरतपुर (b) बाड़मेर (c) कोटा (d) बीकानेर 21 / 50 शेखावटी के प्रशिद्ध नृत्य का नाम है? (a) घूमर (b) घेर (c) गिंदड (d) तेरहताली 22 / 50 लोक नाट्यो का मेरु नाट्य कहाँ जाता है? (a) तमाशा (b) नौटंकी (c) गवरी (d) रम्मत 23 / 50 गवरी प्रशिद्ध लोक नाट्य है? (a) भीलों का (b) गरासियों का (c) सहरियाओ का (d) कालबेलियो का 24 / 50 गौहर जान किस लोक नाट्य से संबंधित है? (a) नौटंकी (b) तमाशा (c) गवरी (d) स्वांग 25 / 50 वालर नृत्य किसके द्वारा किया जाता है? (a) भवाई (b) बंजारा (c) कालबेलिया (d) गरासिया 26 / 50 मेवाड़ के अरावली क्षेत्र की भील जाती का लोकनाट्य है- (a) गन्धर्व (b) गवरी (c) भवाई (d) रम्मत 27 / 50 राजस्थान में नौटंकी का प्रचलन किया (a) डींग (भरतपुर) में भूरीलाल (b) डींग (भरतपुर) में जानकीलाल (c) बीकानेर में मनीराम व्यास (d) जयपुर में वासुदेव भट्ट 28 / 50 बंशीधर भट्ट किस लोक नाट्य के प्रमुख कलाकार थे? (a) तमाशा (b) रम्मत (c) नौटंकी (d) कन्हैया ख्याल 29 / 50 तमाशा लोक नाट्य विद्या को प्रोत्साहित किया (a) सवाई प्रतापसिंह (b) सवाई जयसिंह (c) माधोसिंह (d) ईश्वरी सिंह 30 / 50 झामटया पात्र लोक भाषा में कविता बोलता है और खटकड्या उसको दोहराता है और बीच -बीच में जोकर का काम करता है (a) गवरी नृत्य में (b) हेला ख्याल में (c) कुचामणी ख्याल में (d) गैर नृत्य में 31 / 50 निम्न में से कौनसा नृत्य कल्बेलियाओ का नही है? (a) चकरी (b) शंकरिया (c) चरी (d) पणिहारी 32 / 50 राजस्थान में तुर्रा-कलंगी लोक नाट्यो का प्रचलन प्रारम्भ हुआ (a) उदयपुर (b) बांसवाडा (c) चित्तौड़गढ़ (d) डूंगरपुर 33 / 50 तेरहताली नृत्य किस लोक देवता को समर्पित है? (a) गोगाजी (b) रामदेव जी (c) पाबूजी (d) देवनारायण जी 34 / 50 ‘मेडिया’ पात्र किस ख्याल में विशेषत: भूमिका निभाता है? (a) चिड़ावा (b) कुचामणी (c) हेला (d) कन्हैया 35 / 50 दौसा, लालसोट, सवाईमाधोपुर आदी क्षेत्रो में प्रचलित ख्याल है? (a) हेला (b) कन्हैया (c) ढप्पाली (d) अलीबीख्शी 36 / 50 हेला ख्याल में प्रयुक होने वाला प्रमुख वाद्य है? (a) रमझोल (b) नौबत (c) अलगोजा (d) नड 37 / 50 कामा-मीणा, काल-कीर, कानगुजरी, मियांबद व नाहर आदि – (a) गवरी के पात्र है ,जो नृत्य में निपुण है (b) छोटी नाटिकाएँ है, जिनका मंचन गवरी उत्सव में किया जाता है (c) गवरी उत्सव के पात्र है, जो वाद्य यंत्र बजाते है (d) गवरी नाट्य के प्रमुख पात्र है 38 / 50 चारबैत, जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है, कहाँ की प्रशिद्ध है (a) जैसलमेर (b) टोंक (c) बांसवाडा (d) श्रीगंगानगर 39 / 50 प्रसिद्ध नाटक ‘दरिन्दे’ के रचयिता है? (a) मास्टर नैनूराम (b) कन्हैयालाल पंवार (c) हमीदुल्ला (d) सद्दीक खां 40 / 50 निम्नलिखित में से कौनसा ‘मेव लोक नृत्य है’ जिसमे स्त्री व पुरुष दोनों भाग लेते है (a) लूर नृत्य (b) गैर नृत्य (c) चरी नृत्य (d) रणबाजा नृत्य 41 / 50 नृत्य जो केवल पुरुषो के द्वारा किया जाता है? (a) कत्थक (b) घूमर (c) कच्ची घोड़ी (d) तेरहताली 42 / 50 राजस्थानी नाटकों के जनक व निर्देशक थे? (a) मास्टर नैनूराम (b) बाबू माणिक्यलाल डांगी (c) कन्हैयालाल पंवार (d) गणपतलाल डांगी 43 / 50 पारसी रंगमंच के ख्यातिलब्ध राजस्थानी कलाकार थे? (a) बाबू माणिक्यलाल डांगी (b) कन्हैयालाल पंवार (c) गणपतलाल डांगी (d) उपरोक्त सभी 44 / 50 राजस्थान में प्रथम पारसी थियेटर की स्थापना कब की गई? (a) 1878 (b) 1870 (c) 1890 (d) 1868 45 / 50 गोपीजी भट्ट किस लोक नृत्य शैली के कलाकार है? (a) तमाशा (b) स्वांग (c) रम्मत (d) नौटंकी 46 / 50 भीलो का प्रशिद्ध लोक नाट्य है? (a) गवरी (b) स्वांग (c) तमाशा (d) रम्मत 47 / 50 प्रख्यात कथक एवं बेले नर्तक श्री उदयशंकर राजस्थान के किस जिले के हैं- (a) उदयपुर (b) जोधपुर (c) जयपुर (d) बीकानेर 48 / 50 राजस्थान के लोक नृत्य व उसके प्रचलन क्षेत्र के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौनसा युग्म सही नहीं है? (a) गींदड नृत्य – शेखावटी (b) ढोल नृत्य – जालौर (c) बमरसिया नृत्य – बीकानेर (d) डांडिया नृत्य – मारवाडा 49 / 50 पूर्णिमा की चाँदनी में किया जाने वाला मछली नृत्य भाग माना जाता है- (a) गरबा (b) गवरी (c) चकरी (d) घूमर 50 / 50 गींदड नृत्य का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है? (a) ढूंढाढ (b) मेवाड़ (c) शेखावटी (d) हाडौती Your score isThe average score is 61% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz