Rajasthan RO and EO Bharti – राजस्व अधिकारी व अधिशासी अधिकारी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी

राजस्थान सरकार ने Rajasthan RO and EO Bharti की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है । विज्ञप्ति के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे । राजस्व अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है और दोनों भर्ती मे आपको पे ग्रैड सेकंड तथा फर्स्ट ग्रैड के वेतन का लाभ मिलेगा

Rajasthan RO and EO Bharti
Rajasthan RO and EO Bharti

राजस्व अधिकारी व अधिशासी अधिकारी भर्ती की योग्यता – Rajasthan RO and EO Bharti

योग्यतास्नातक (किसी भी विषय में) या जिसका तृतीय वर्ष चल रहा हो
आयु18-40 वर्ष
आयु मे छूटSC/ST/OBC/MBC/EWS
पुरुष – 5 वर्ष की छूट
महिला – 10 वर्ष की छूट
सामान्य महिला – 5 वर्ष की छूट
विधवा/परित्पक्ता – No Age Limit
आवेदन28 अगस्त 2022 से 27 सितंबर 2022 तक
आवेदन लिंकhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
परीक्षापेपर 1 – (80 प्रश्न) राजस्थान व भारत का सामान्य ज्ञान
पेपर 2 – (40 प्रश्न) नगरपालिका ऐक्ट 2009
समय2 घंटे
कुल प्रश्न120
नकारात्मक1/3
Rajasthan RO and EO Bharti

राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी का वेतनमान

राजस्व अधिकारी का वेतनमान ग्रैड 2 L-12 (4800 पे ग्रैड)
अधिशासी अधिकारी का वेतनमान ग्रैड 4 L-11 (4200 पे ग्रैड)
यह मूल वेतन है है तथा इसके अनुरूप डीए, एचआरए एवं अन्य भत्ते जोड़कर कुल वेतन की गणना की जा सकती है।

Rajasthan RO and EO Bharti आवेदन शुल्क

  • जनरल केटेगरी – 350 रुपये
  • ओबीसी/mbc/ews – 250 रुपये
  • एससी/एसटी/बीपीएल – 150 रुपये

राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी का सिलेबस

पेपर 1 – भाग “अ”

सामान्य ज्ञान – राजस्थान का इतिहास, परंपरा व विरासत, साहित्य, कला एवं संस्कृति

  • राजस्थान के प्रागैतिहासिक स्थल – पूरा पाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक
  • ऐतिहासिक राजस्थान – प्रारंभिक ईसा पूर्व तथा ईसा बाद के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केंद्र । राजस्थान में समाज, धर्म तथा संस्कृति ।
  • प्रमुख राजवंशों के महत्वपूर्ण शासको की राजनीतिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धिया – गुहिल वंश, प्रतिहार वंश, चौहान वंश, परमार वंश, राठोड वंश, सीसोदिया वंश व कछवाहा वंश । मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक तथा राजस्व व्यवस्था ।
  • आधुनिक राजस्थान का उदय – 19 वीं व 20 वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जाग्रति के कारक । राजनीतिक जागरण – समाचार पत्रों एवं राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका । 20 वीं शताब्दी में जनजाति तथा किसान आंदोलन, 20 वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न देशी रियासतों में प्रजामंडल आंदोलन । राजस्थान का एकीकरण ।
  • राजस्थान की वास्तु कला – मंदिर, किले, महल एवं मानव निर्मित जलीय संरचनाए, चित्रकला की विभिन्न शैलिया और हस्तशिल्प ।
  • प्रदर्शन कला – शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत एवं वध्य यंत्र, लोक नृत्य एवं नाटक ।
  • भाषा एवं साहित्यराजस्थानी भाषा की बोलियाँ । राजस्थानी भाषा का साहित्य एवं लोक साहित्य ।
  • धार्मिक जीवन – धार्मिक समुदाय, राजस्थान में संत एवं संप्रदाय । राजस्थान के लोक देवी-देवता ।
  • राजस्थान में सामाजिक जीवन – मेले एवं त्योहार, सामाजिक रीति-रिवाज तथा परम्पराए, वेश भूषा एवं आभूषण ।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व । लोक संगीत, लोक नृत्य, वाध्ययंत्र एवं आभूषण ।
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत ।
  • राजस्थान का पर्यटन तथा महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल

राजस्थान का भूगोल

  • राजस्थान की अवस्थिति एवं विस्तार
  • प्रमुख भू-आक्रतिक प्रदेश एवं उनकी विशेषताए
  • राजस्थान की जलवायु
  • राजस्थान की नदियां एवं झीलें
  • राजस्थान की वनस्पति एवं मृदा
  • राजस्थान की कृषि – प्रमुख सिंचाई परियोजनाए एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • राजस्थान के प्रमुख उध्योग
  • राजस्थान की जनसंख्या – वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, लिंगानुपात एवं जनजातियाँ
  • राजस्थान के खनिज – धात्विक व अधात्विक तथा ऊर्जा संसाधन – परंपरागत व गैर-परंपरागत

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • राजस्थान की राजनीतिक व्यवस्था – राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रीपरिषद, राजस्थान विधानसभा, उच्च न्यायालय ।
  • राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था – जिला प्रशासन, स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज संस्थाएं ।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग ।
  • लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार। राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011

भारत का संविधान

  • भारतीय संविधान की राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  • दार्शनिक तत्व – संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताए, संविधान संशोधन।
  • मूल अधिकार, उद्देशिका, राज्य नीति के निदेशक तत्व तथा मूल कर्तव्य ।
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मंत्री परिषद, संसद, उच्चतम न्यायालय और न्यायिक पुनरावलोकन ।
  • निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग। लोकपाल, केन्द्रीय सूचना आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ।
  • संघवाद, भारत में लोकतान्त्रिक राजनीति गठबंधन सरकारें, राष्ट्रीय एकीकरण ।

समसामयिक घटनाए – Current Affairs

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रिय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाए एवं मुद्दे ।
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं ।
  • खेल एवं खेलकुद संबंधी गतिविधियां ।

पेपर 2 – भाग “ब”

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम – 2009 एवं नगरिय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाएं

  • नगरपालिकाओं का गठन और शासन
  • कार्य संचालन और वार्ड समिति
  • नगरपालिका संपत्ति
  • नगरपालिका वित्त और नगरपालिका निधि
  • नगरपालिका राजस्व
  • नगरपालिका विकास और नगर योजना
  • नगरपालिका शक्तियां और अपराध
  • अभियोजन, वाद एवं नियंत्रण

राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय एवं अनुबंध) नियम – 1974

राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम – 2009

राजस्थान नगरपालिका (समितियों की शक्तीयां, कर्तव्य एवं कृत्य) नियम – 2009

राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं

  • स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)
  • इंदिरा रसोई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • अमृत मिशन
  • हृदय योजना
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM)
  • इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना