Rajasthan History Model Paper 1-50 Questions राजस्थान परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न – राजस्थान इतिहास 80 Created on April 27, 2022 By TspHelp Rajasthan History 1 / 50 पुरंदर की संधि शिवाजी व औरंगजेब के मध्य मिर्जा राजा जयसिंह के प्रयासों से कब हुई ? (a) जून, 1665 (b) अगस्त, 1661 (c) जून, 1656 (d)दिसम्बर, 1650 2 / 50 बिहारी सतसई की रचना किस शासक के शासन काल में हुई ? (a)सवाई जयसिंह (b) मिर्जा राजा जयसिंह (c) माधोसिंह (d) मानसिंह 3 / 50 किस मुगल शासक ने राजस्थान से जजिया कर हटा दिया ? (a) शाहजहां (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) औरंगजेब (d)अकबर 4 / 50 जयपुर की स्थापना कब की गई थी ? (a)18 नवम्बर, 1727 (b) 23 दिसम्बर, 1737 (c) 1 नवम्बर, 1754 (d) 12 जुलाई, 1627 5 / 50 किस शासक ने पॉंच वैधशालाओं का निर्माण करवाया था ? (a) मानसिंह (b) भारमल (c) सवाई जयसिंह (d) मिर्जा राजा जयसिंह 6 / 50 सॉंभर के चौहानों का संस्थापक है ? (a) चन्दराज (b)हर्षनाथ (c)वासुदेव (d) जयराज 7 / 50 चौहानों का सर्वाधिक विस्तार किस शासक के काल में हुआ था ? (a) पृथ्वीराज (b) वासुदेव (c) विग्रहराज चतुर्थ (d) अर्णोराज 8 / 50 ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत में किसके शासन काल में आया था ? (a)फिरोज तुगलक (b) पृथ्वीराज चौहान तृतीय (c) इल्तुतमिश (d) इस्लाम शाह 9 / 50 राजकवि सोमदेव किसके दरबार में था ? (a) विग्रहराज चतुर्थ (b) पृथ्वीराज चौहान द्वितीय (c) पृथ्वीराज चौहान तृतीय (d) पृथ्वीराज चौहान प्रथम 10 / 50 किस युद्ध के बाद चौहानों का पतन हो गया ? (a) तराइन का द्वितीय युद्ध (b) तराइन का तृतीय युद्ध (c) पानीपत का प्रथम युद्ध (d) तराइन का प्रथम युद्ध 11 / 50 जालौर के चौहानों में प्रसिद्ध शासक हुआ ? (a) सम्मर सिंह (b) कान्हड़देव (c)उदयसिंह (d) कीर्तिपाल 12 / 50 भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जो भोजन सामग्री क्रांतिकारी सन्देश के साथ गावों में वितरित की जाती थी वह थी? (a) पुड़ी (b) चपाती (c) ब्रेड (d) परांठा 13 / 50 1857 में कोटा विद्रोह का नेता कौन था? (a) सूर्यमल्ल मिश्रण (b) केसरी सिंह (c) मेहराब खां (d) नवाब विलायत अली खान 14 / 50 निम्नलिखित में से राजस्थान में 1857 में प्रथम विद्रोह कौनसा था? (a) नसीराबाद (b) नीमच (c) एरिनपुरा (d) आऊवा 15 / 50 आऊवा का विद्रोही ठाकुर कौन था? (a) केहर सिंह (b) कुशाल सिंह (c) अनार सिंह (d) हरदयाल सिंह 16 / 50 बिथौड़ा’ नामक स्थान, सम्बंधित है? (a) मुग़ल-राजपूत युद्ध से (b) भित्ति चित्रों से (c) जल-विधुत परियोजना से (c) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से 17 / 50 डुंगजी व जवारजी किस जिले के थे? (a) जोधपुर (b) जयपुर (c) अजमेर (d) सीकर 18 / 50 सन 1857 ई. के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनिया थी? (a) 4 (b) 5 (c) 6 (d) 7 19 / 50 निम्नलिखित में से कौनसा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केंद्र नही था? (a) जयपुर (b) अजमेर (a) नीमच (a) आवुआ 20 / 50 1857 की क्रांति में अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया था? (a) तात्या टोपे ने (b) रावत जोधसिंह ने (c) शहजादा फिरोजशाह ने (d) ठाकुर कुशाल सिंह ने 21 / 50 इतिहास में तांत्या तोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आने वाली पीढ़ी पूछेगी की इस सजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की’? ये कथन किसने कहा है? (a) कैप्टन शौवर्स (b) ए.जी.जी. लोरेन्स (c) मदनमोहन मालवीय (d) जवाहर लाल नेहरू 22 / 50 किस शासक के शासनकाल में जावर में चॉंदी की खान निकल आई ? (a) क्षेत्रसिंह (b) राणा हम्मीर (c)महाराणा लक्ष सिंह (d)महाराणा कुम्भा 23 / 50 मेवाड़ के किस शासक का काल “स्थापत्य कला का स्वर्ण युग” कहलाता है ? (a) राणा रतनसिंह (b) महाराणा सांगा (c)महाराणा कुम्भा (d) महाराणा लाखा 24 / 50 1934 में महात्मा गांधी ने राजस्थान का दौरा किया था | सर्वप्रथम वे किस स्थान पर आये थे ? (a) जयपुर (b) अजमेर (c) जोधपुर (d) कोटा 25 / 50 चित्तौड़ आक्रमण के समय अलाउद्दीन खिलजी का कौन-सा दरबारी कवि उसके साथ था ? (a) मिनहाज उल सिराज (b) बरनी (c) अमीर खुसरो (d) अबुल फजल 26 / 50 मेवाड़ राज्य का संस्थापक कौन था ? (a)रावल बप्पा (b) महाराणा प्रताप (c)उदयसिंह (d) रतनसिंह 27 / 50 सिरोही के चौहानों का संस्थापक कौन था ? (a) रायमल (b) सामंत सिंह (c) लुम्बा (d) तेजसिंह 28 / 50 अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय व रणथम्भौर के पतन के समय यहॉं का शासक कौन था ? (a) सम्मरसिंह (b) रतनसिंह (c) रतिपाल (d) हम्मीर 29 / 50 रणथम्भौर के चौहानों का संस्थापक कौन था ? (a) गोविन्दराज (b) वागभट्ट (c) रतनसिंह (d) वीर नारायण 30 / 50 कान्हड़देव सल्तनत काल के किस शासक के साथ युद्ध में लड़ता हुआ वीरगति को प्राप्त हो गया ? (a) गयासुद्दीन तुगलक (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) मोहम्मद गौरी (d)इल्तुतमिश 31 / 50 मिर्जा राजा जयसिंह को मिर्जा राजा की पदवी किसने दी थी ? (a) औरंगजेब (b) जहांगीर (c) शाहजहां (d) अकबर 32 / 50 आमेर का कौन-सा शासक अकबर के नवरत्नों में से एक था ? (a) भगवंत दास (b) जयसिंह (c)मानसिंह (d)भारमल 33 / 50 अकबर ने राजपूतों के साथ विवाह करते हुए कौन-सी नीति अपनाई ? (a) अधार्मिक नीति (b) सुलह-कुल की नीति (c) धार्मिक नीति (d)रिवाजों का आदान-प्रदान 34 / 50 चंदरवदाई ने राजपूतों की उत्पत्ति मानी है ? (a) अग्नि कुण्ड से (b) मध्य एशिया से (c) विशुद्ध भारतीय (d) सम्मिश्रण जाति 35 / 50 प्राचीन भारत का स्वर्ण युग कहलाता है ? (a) कुषाण काल (b) गुप्तकाल (c) हर्यककाल (d) मौर्यकाल 36 / 50 किस नगर को प्रचीन काल में अहिच्छत्रपुर के नाम से जाना जाता है ? (a) जालौर (b) मारवाड़ (c) झालावाड़ (d) नागौर 37 / 50 मत्स्य संघ का स्थापना हुई थी ? (a) 18 मार्च, 1948 (b) 10 अप्रैल, 1949 (c)26 अगस्त, 1945 (d) 30 फरवरी, 1947 38 / 50 वर्तमान राजस्थान कब अस्तित्व में आया ? (a) 1 नवम्बर, 1956 (b) 14 सितम्बर, 1954 (c) 12मई, 1952 (d) 26 जनवरी, 1950 39 / 50 “चेतावनी रा चूंगटिया” किसकी रचना है ? (a) केसरीसिंह बारहठ (b) विजयसिंह पथिक (c) गोपाल सिंह (d)अर्जुनलाल सेठी 40 / 50 बिजौलिया के कृषक आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ? (a) हरिभाऊ उपाध्याय (b) विजयसिंह पथिक (c) जमनालाल बजाज (d) मणिक्यलाल भूपसिंह वर्मा 41 / 50 कोटा में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी ? (a) ब्लैक (b) शावर्स (c) बर्टन (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 आउवा में किस पोलीटिकल एजेन्ट का वध कर दिया था ? (a) बर्टन (b) शावर्स (c) जी. एच. मेकमेंसन (d)ब्लैक 43 / 50 राजस्थान में सबसे पहले क्रान्ति की शुरुआत हुई थी ? (a) एरिनपुरा (b) नीमच (c) नसीराबाद (d) निम्बाहेड़ा 44 / 50 सहायक संधि का जन्मदाता था ? (a) वेलेजली (b) क्लाइव (c) हेस्टिंग्ज (d) डलहौजी 45 / 50 किस राज्य ने सबसे पहले अंग्रेजों से संधि की थी ? (a) करौली (b) धौलपुर (c) झालावाड़ (d) भरतपुर 46 / 50 मेवाड़ व अंग्रेजों के बीच संधि कब हुई थी ? (a)1809 ई. में (b) 1818 ई. में (c) 1790 ई. में (d) 1810 ई. में 47 / 50 “ढूढाड़” राज्य की स्थापना कब हुई थी ? (a) 1144 ई. में (b) 1112 ई. में (c) 1137 ई. में (d) 1123 ई. में 48 / 50 “ढूंढाड़” राज्य की स्थापना किसने की थी ? (a)जयसिंह (b) बीका (c) दूल्हराय (d) हमीरदेव 49 / 50 “पृथ्वीराज रासो” की रचना किसने की थी ? (a)कान्हड़देव (b) नैणसी (c) चन्दरवरदाई (d)इनमें से कोई नहीं 50 / 50 राजस्थान का “अबुल फजल” किसे कहा जाता है ? (a) मुहणोत नैणसी (b)सूर्यमल्ल मिश्रण (c) गौरीशंकर ओझा (d) श्यामलदास Your score isThe average score is 54% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz