Rajasthan Ke Aabhushan – राजस्थान के आभूषण भारत के सभी आभूषणों मे अपना एक विशेष महत्व रखते है। राजस्थान भारत के हर काल मे विभिन्न सभ्यताओ का केंद्र रहा है। भारतीय नरिया अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए बहुत तरह के आभूषण पहनती है। राजस्थानी नारिया भी उन्ही मे है, यहाँ की नारिया जिन आभूषणों को पहनती है उनमे भारत की हर सभ्यताओ की झलक देखने को मिलती है ।
सारणी का उपयोग करे
Table of Contents
सिर के आभूषण
TRICK : बो मोर दाता टीडी के फूल सर पर रख कर नाचता है।
बो
बोरला
मो
मोली
दा
दामनी
ता
ताबीत
टी
टीका
टीडी
टीडी भलको
फूल
शीशफूल
स
साँकली
र
रटकिया
रख
रखड़ी
Other : मेमन्द,
यह एक फूल हाई रेसोल्यूशन फोटो है जिसको आप अपने मोबाईल पर डाउनलोड कर सकते है ओर फिर ऑफलाइन अपनी पढ़ाई के लिए उपयोग मे ले सकते है
1 thought on “राजस्थान के आभूषण | Rajasthan Ke Aabhushan”