Rajasthan VDO Result 2022 ग्राम विकास अधिकारी का रिजल्ट जारी

Rajasthan VDO Result 2022 ग्राम विकास अधिकारी का रिजल्ट जारी हो चुका है एवं 50 प्रतिशत जिनके अंक या रहे है उन सभी का चयन मुख्य परीक्षा के लिए कर लिया गया है। हालांकि कुछ प्रश्न को डिलीट भी किया गया है एवं डिलीट किए गए प्रश्नों के अंक मुख्य प्रश्नों मे जोड़कर मेरिट निकली गई है


Rajasthan VDO Result 2022 डाउनलोड लिंक


Rajasthan VDO Cut Off Marks 2022

Rajasthan VDO Result 2022 जारी होने के बाद मे सभी छात्र जिन्होंने परीक्षा दी थी वह कट ऑफ अंकों के बारे मे जानने के लिए उत्सुक है एवं यह भी की यह कट ऑफ किस आधार पर निकाली गई है। तो इधर मे आपको बता दूँ की कट ऑफ नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के बाद मे प्राप्त अंकों के आधार पर दी गई है

श्रेणीप्रतिशत अंक Non tspप्रतिशत अंक tsp
सहरिया पूरुष33
सहरिया महिला31
विधवा महिला13 13
महिला तलाकशुदा47 43
अनूसुचीत जनजाति पुरुष48
अनूसुचीत जनजाति महिला46
अनूसुचीत जनजाति महिला तलाकशुदा38
भूतपूर्व सैनिक40 27
द्रिष्टीबाधित 44 35
श्रवणरहित 38 26
LDCP / बौनापन / ऐसिड पीड़ित 46
ऊत्क्रष्ट खिलाड़ी 38
Rajasthan Vdo result 2022

क्या होती है Normalisation की प्रक्रिया ?

नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया मे जब कोई परीक्षा ज्यादा पारियों मे होती है तो अलग अलग परीक्षा पेपर के हिसाब से एक mean ज्ञात किया जाता है एवं उस mean के हिसाब से छात्र के प्राप्तांकों मे और नंबर जोड़े या घटाए जाते है । इसको अगर सीधी तरीके से समझे तो यह की जिस पारी का mean अधिक होगा उस पारी मे छात्रों के नंबर घटेंगे ओर जिसमे mean कम उसमे जुड़ेंगे।

vdo Normalisation

जेसा की इसमे अगर आपके अंक 50 आते है ओर आपने प्रथम पारी मे परीक्षा दी है तो सूत्र के हिसाब से आपकी पारी का mean कम होने के कारण आपके कुल अंकों मे व्रद्धी होगी इस सूत्र मे जहा M लिखा है वह आप 38.28 लिखेंगे, जहा X है वह आपके उत्तर कुंजी से मिले अंक दर्ज करे, Mi की जगह पर आपकी पारी का Mean (Mi) ओर इसी तरह फोटो मे दी गई वैल्यू को मिलते हुए आप अपने आए हुए नंबर ज्ञात कर सकते है। Rajasthan VDO Result मे इसी तरह आप अपने अंकों की गणना कर सकते है।

Also Read: कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान ने जारी किया अपना भर्ती परीक्षाओ का केलेंडर

Leave a Comment